देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने आज की रणनीति की जानकारी दी. विपक्ष का कहना है कि आज वे चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नियम 310 के तहत सवाल उठा रहे हैं.

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के नेता ने विपक्ष को पूरी तरह एकजुट होने का आह्वान किया. विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है और कहीं भी तालमेल की कमी नहीं है. बता दें कि कल जब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गैरसैंण के मुद्दे पर सवाल उठा रहे थे तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने व्यवस्था का सवाल बताया और नेता प्रतिपक्ष को बीच में ही रोक दिया.

इसका सकारात्मक जवाब देते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि समन्वय की कहीं कोई कमी नहीं है. आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन परिवहन, समाज कल्याण और पेंशन से जुड़े सवाल उठाए जाएंगे. उन्होंने मंत्रियों की तैयारी पर भी सवाल उठाए और कहा कि मंत्री पूरी तैयारी के साथ सदन में नहीं आते हैं.

वहीं, इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज वह सदन के अंदर चारधाम यात्रा का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाएंगे. आज वह सरकार से सवाल पूछेंगे कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में लगातार हालात खराब हो रहे हैं, वहां जानवरों के साथ-साथ यात्रियों की भी मौत हो रही है और इसे लेकर आज वो सरकार से सवाल पूछेंगे और नियम 310 के तहत सदन की पूरी कार्यवाही रोककर इस पर चर्चा की मांग करेंगे ।

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है. मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 65,571.49 करोड़ रुपये का टैक्स फ्री बजट पेश किया. बजट में कृषि, किसान, महिला, युवा, वंचित वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में 311.76 करोड़ की बड़ी राशि का पलायन रोकने में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकती है।