टिहरी , पहाड़ न्यूज टीम

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में नई टिहरी पीजी कॉलेज की 5 छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2019 से 2021 तक, कॉलेज परिवार ने होनहार छात्राओं के स्वर्ण पदक के लिए चयन पर खुशी व्यक्त की है, जिन्होंने अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं।

पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने बताया कि 6 जुलाई को देहरादून में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है. जिसमें उनके कॉलेज की 5 छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में एमएसी गणित विषय की अंजलि मिश्रा, एमएसी मानव विज्ञान विषय में मनीषा चौहान ने विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. जबकि शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में गृह विज्ञान विषय में एमए फाइनल ईयर की स्मिता, एमएससी वनस्पति विज्ञान विषय की मानसी नेगी और एमएससी मानव विज्ञान विषय की मनीषा ने यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

इन पांच छात्राओं को विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य ने कहा कि यह कॉलेज और छात्राओं के परिवार के सदस्यों के लिए गर्व की बात है। डॉ. डीपीएस भंडारी, डॉ. एएम पैन्यूली, डॉ. वीपी सेमवाल, डॉ. पूरण पैन्यूली, डॉ. आशा डोभाल, डॉ. संदीप बहुगुणा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. रजनी गुसाईं, डॉ. सुशील कगडियाल, डॉ. कुलदीप रावत, डॉ. संतेंद्र ढौंडियाल ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।