मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

पर्यटन नगरी में एक दिन की राहत के बाद शनिवार दोपहर को जोरदार बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश इतनी तेज थी कि लोग जहां थे वहीं खड़े हो गए। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया जैसे कि नाले खाली हो और नदी बह रही हो, जिससे चलना मुश्किल हो गया.

ज्ञात हुआ है कि बरसात से पहले एसडीएम ने बंद नालों को बरसात के मौसम से पहले खोलने के लिए अधिकारियों की बैठक ली थी, लेकिन न तो लोक निर्माण विभाग और न ही नगर पालिका ने इस ओर ध्यान दिया. जिससे सारा पानी सड़कों पर नदी की तरह बहने लगा, जिससे लोगों का आना-जाना भी बंद हो गया. हालात ऐसे थे कि अगर कोई छोटा बच्चा इस पानी में चला जाता तो डूबने का खतरा रहता।

नगर पालिका की ओर जाने वाली सड़क पर नाला बंद होने से सड़क से बहता सारा पानी शहीद भगत सिंह चौक पर आने से पूरे चौक पर नदी जैसा नजारा देखने को मिला , बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर मलवा आ गया। भारी बारिश के चलते न्यू मार्केट में झरने की तरह पानी बहने लगा, वहीं कई दुकानों में पानी घुस गया.