सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई ने पहली बार 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए हैं। 10वीं कक्षा में कुल 94.40 प्रतिशत छात्र पास हुए, जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 रहा। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट: छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र अपना परिणाम parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं, बोर्ड ने आज सुबह कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया था। छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10 वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं। इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है।
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 ऐसे कर सकेंगे डिजी लॉकर पर चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करके लॉग इन करें।
‘सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022’ फाइल पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट दिखाई देगी, अब इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 में 22,731 स्कूल थे और परीक्षा 7405 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा में 21,09,208 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जिसमें 20,93,978 ने परीक्षा दी, 19,76,668 को सफलता मिली। जहां कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.40 प्रतिशत है। वहीं अगर लिंगवार परिणाम की बात करें तो लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 प्रतिशत और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत है। यानी लड़कों की तुलना में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 1.41 प्रतिशत अधिक है। वहीं, दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्रों ने सफलता हासिल की है।
सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.68 फ़ीसदी के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके बाद बेंगलुरु 99.22 फ़ीसदी, चेन्नई 98.97 फीसदी, अजमेर 98.14 फ़ीसदी, पटना 97.65 फीसदी, पुणे 97.41 फ़ीसदी, भुवनेश्वर 96.46 फ़ीसदी, पंचकूला 96.33 फ़ीसदी, नोएडा 96.08 फ़ीसदी, चंडीगढ़ 95.38 फीसदी, प्रयागराज 94.74 फीसदी, देहरादून 93.43 फ़ीसदी, भोपाल 93.33 फीसदी, दिल्ली ईस्ट 86.96 फीसदी, दिल्ली वेस्ट 85.94 फीसदी और गुवाहाटी 82.23 प्रतिशत है।
सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में संस्थानवार परिणाम की बात करें तो वर्ष 2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग प्रतिशत वर्ष 2022 में 99.71 फीसदी, इंडिपेंडेंट 96.86 फीसदी, केंद्रीय विद्यालय 96.61 फीसदी, सीटीएसए 91.27 फीसदी, गवर्नमेंट स्कूल 80.68 फीसदी, गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल 76.73 प्रतिशत रहा है ।
64 हजार छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक: जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 64,908 छात्रों को 95 प्रतिशत और अधिक अंक मिले हैं. जबकि 2,36,993 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 63 दिव्यांग छात्रों ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। जबकि 290 ने 90 फीसदी या इससे ज्यादा हासिल किया है। इसके अलावा 1,07,689 छात्रों का कंपार्टमेंट आया है।
CBSE 12th Result 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे होगा घोषित


Recent Comments