खटीमा : चरण मंदिर के पास पूर्णागिरी क्षेत्र के टनकपुर जौलजीबी मार्ग पर पहाड़ी से अचानक बोल्डर और मलबा गिर गया. बोल्डर से बचने के प्रयास में दो स्कूटी सवार शारदा नदी में गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को टनकपुर निवासी योगेश पांडे और उसका दोस्त संजू तिवारी स्कूटी से गांव की ओर जा रहे थे. तभी टनकपुर जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरी मंदिर की तलहटी के पास पहाड़ी से अचानक एक बोल्डर आया। बोल्डर से बचने के प्रयास में युवक की स्कूटी शारदा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
वहीं पुलिस टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर टनकपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, संजू तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पूर्णागिरी मंदिर के पुजारी का बेटा था. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.


Recent Comments