लक्सर : आंगनबाडी केंद्रों पर बिजली नहीं रहने से बच्चों को भीषण गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत की है. वहीं लोगों का कहना है कि आज के बदलते परिवेश में आंगनबाडी केंद्रों पर बिजली का न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कुड़ी भगवानपुर निवासी समाजसेवी गोपाल कुंडलीवाल और ग्राम चंद्रपुरी निवासी हरीश गोयल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों पर न बिजली कनेक्शन है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. विभाग द्वारा। जिससे आंगनबाडी केंद्रों पर शिक्षा ग्रहण करने आने वाले नन्हे-मुन्नों को भीषण गर्मी में बैठकर पढ़ाया जाता है. पत्र में कहा गया है कि जहां सरकार की ओर से विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं आज के बदलते परिवेश में आंगनबाडी केंद्रों पर बिजली का न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

गांव चंद्रपुरी निवासी हरीश गोयल का कहना है कि उनके गांव स्थित आंगनबाडी केंद्र में बिजली के साथ-साथ शौचालय भी नहीं है. जिससे विकास के दावे कितने मजबूत हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. डीपीओ सुलेखा सहगल का कहना है कि फिलहाल आंगनबाडी केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है, इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.