देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड में पिछली परीक्षा में जालसाजी और धांधली की शिकायतें सामने आ रही हैं. इसी तरह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) की वर्ष 2018 में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा ‘प्रवक्ता संवर्ग- ग्रुप सी’ (लेक्चरर) परीक्षा (यूपीएससी लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2018) पर एक महिला ने आयोग के एक सदस्य पर आरोप लगाया। लेक्चरर भर्ती परीक्षा आवेदन करते समय साक्ष्य के साथ शिकायत पत्र भी डीजीपी को सौंप दिया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जांच देहरादून एसएसपी दलीप सिंह रावत को सौंपी है।

जानकारी के अनुसार महिला का कहना है कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग- ग्रुप सी) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद महिला एवं सामान्य वर्ग में साक्षात्कार के लिए उसका चयन हो गया था. आरोप है कि साक्षात्कार के बाद आयोग के एक सदस्य ने दस्तावेज ठीक कराने के नाम पर उसे फोन किया और पैसे की मांग की.

शिकायतकर्ता महिला ने जब लोक आयोग के आरोपी सदस्य से फोन पर बात की तो सामने वाले ने महिला को आश्वासन दिया कि आने वाली अन्य भर्तियों में उसका काम किया जाएगा. ऐसे में महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए देहरादून के एसएसपी व डीजीपी अशोक कुमार को मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप सहित शिकायत पत्र भेजा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच देहरादून एसएसपी दलीप सिंह रावत को सौंपी है।