देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का दौर जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने इस बार कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी बलवंत सिंह वह शख्स है जो शशिकांत का दाहिना हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को कॉपी पेपर मुहैया कराने में शामिल था। एसटीएफ अब तक कुमाऊं के दो रिसॉर्ट में पेपर लीक से जुड़े मामले का पर्दाफाश कर चुकी है। ऐसे में पेपर लीक मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसटीएफ ऐसे पहुंचा आरोपी: एसटीएफ के मुताबिक पेपर लीक के लिए कुमाऊं के दो रिसॉर्ट में 50-60 छात्र एक साथ जमा हुए थे। जहां सभी की नकल करने वाले मुख्य आरोपी शशिकांत के बाद अब उसके दाहिने हाथ बलवंत सिंह रौतेला को गहन पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के नकलची माफिया शशिकांत के जरिए बलवंत सिंह ने करीब 40 छात्रों को इकट्ठा कर पेपर लीक किया था. एसटीएफ की जांच टीम के मुताबिक इस कड़ी में ज्यादातर छात्रों की पहचान हो गई है, जो परीक्षा से पहले दो रिसॉर्ट में रुके थे. जांच के दौरान बरामद दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हुई है।

पीसीओ चलाने से शिक्षक बनने तक का सफर एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नकलची माफिया शशिकांत के दाहिने हाथ कहे जाने वाले शिक्षक बलवंत ने कभी पीसीओ चलाने की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे छोटे-मोटे काम करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का काम शुरू किया। जिसके बाद वे लोहाघाट शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बने। इसी बीच उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत का आदमी बनकर यूकेएसएससी पेपर लीक के धंधे में खूब पैसा वसूल किया।

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बीते दिन लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़े एक अन्य लिंक को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने मजबूत सबूतों के आधार पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी को गिरफ्तार किया। इस मामले में एसटीएफ द्वारा की गई यह 28वीं गिरफ्तारी थी।