मसूरी : सेंट लॉरेंस हाई स्कूल वेवरली मसूरी के खेल शिक्षक सैमुअल चंद्र 18 से 20 सितंबर तक चेन्नई तमिलनाडु में होने वाले नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में नजर आएंगे. कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका सैमुअल चंद्र निभा चुके हैं ।
उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उनके स्कूल के 15 से 20 बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेते हैं. इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के निदेशक सुनील जे मैथ्यू ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड को पत्र भेजकर सैमुअल चंद्र को राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में चुनने की जानकारी दी है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में होने वाली नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में देशभर से 18 टीमों के 180 नेत्रहीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उन्हें पहली बार इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (आईबीएफएफ) ने रेफरी की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे लॉरेंस हाईस्कूल और मसूरी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। मसूरी शहर उनकी उपलब्धियों पर गर्व करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।


Recent Comments