काशीपुर : कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पॉलीथिन निर्माण संयंत्र में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में तैयार पॉलीथिन और कच्चा माल बरामद किया। इस मौके पर मौजूद राजस्व विभाग की टीम ने प्लांट को सीज किया।

बीती देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के सूर्या थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबर खेड़ा गांव में अवैध पॉलीथिन निर्माण संयंत्र संचालित किया जा रहा है. जिस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से उच्चाधिकारियों को सूचना दी. उप जिलाधिकारी काशीपुर के आदेश पर काशीपुर तहसील के नायब तहसीलदार राकेश चंद्रा व कानूनगो फूलचंद मौके पर पहुंचे.

इस दौरान टीम ने मौके से 126 किलो तैयार पॉलीथिन व 1.75 क्विंटल दाने के रूप में रॉ मैटेरियल बरामद किया. घटनास्थल से पश्चिम बंगाल संजीत शाह पुत्र सुधीर शाह नाम का एक व्यक्ति मिला है, जो वर्तमान में हरियावाला की राख कॉलोनी में रहता है। संजीत ने पुलिस को बताया कि वह यहां पिछले डेढ़ साल से रह रहा था, इससे पहले वह गदरपुर में काम करता था।