मसूरी : स्कूलों के बीच होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को लेकर मसूरी स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक में चर्चा हुई. इस अवसर पर सदस्यों ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं ओकग्रोव स्कूल के प्राचार्य अभिषेक केसरवानी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

ओकग्रोव स्कूल में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में ओकग्रोव सहित मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, गुरू नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, मानवभारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल आदि के खेल प्रशिक्षकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आगामी समय में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओकग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी, महासचिव व मानवभारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के खेल प्रशिक्षक ललित वर्मा एवं उपाध्यक्ष व गुरू नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर अभिषेक केसरवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि एसोसिएशन स्कूलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा और खेल प्रतिभाओं को एक उचित मंच प्रदान करके उन्हें बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।

इस अवसर पर महासचिव ललित वर्मा ने उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी विद्यालयों के बीच होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.

इस मौके पर मसूरी इंटरनेशनल के स्पोर्ट्स कोच वरुण रावत, मसूरी पब्लिक स्कूल से अरुण व आशिमा, गुरु नानक से ईश बहुगुणा, ओकग्रेाव से प्रियंका रंजन, किरन, शादाब आदि मौजूद थे.