परोगी, केम्पटी

प्रीतम रावत कांडी मल्ली

आज परोगी स्कूल में क्रीड़ा समिति अथाजुला की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी जिसमे क्षेत्र के लोगो ने हिंसा लिया। पिछले काफी समय से क्षेत्र के खेल प्रेमी परोगी में कबड़ी, बॉलीबाल वह अन्य खेलो के टूर्नामेंट करवाने की मांग कर रहे थे। सभी खेल प्रेमीयो की मांग पर श्री रणवीर सजवाण के नेतृत्व मे सम्पन्न की गई जिसमें सभी गणमान्य व जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए व खेलकूद समारोह को लेकर विचार विमर्श हुआ जिस पर काफी सकारात्मक निर्णय लिया गया की जो विगत वर्षों से कार्यक्रम रुका हुआ था उसे पुनः संचालित किया जाए व सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की खेलकूद समारोह किया जाए। आगामी नवंबर माह में खेलकूद समारोह किया जाएगा संभवत 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच इस समारोह को किया जाएगा। तिथि का अंतिम निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। क्रीडा समिति अठजुल्ला का यह निर्णय सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला निर्णय है।

सभी लोगो का मानना है के छेत्र के विकास के लिए खेलकूद समारोह होने चाहिए जिससे की क्षेत्र  की छोटी मोटी समस्याओ को आसानी से निपटाया जा सकता है। पूर्व में भी यहाँ पर खेलकूद समारोह का सफल आयोजन किया जाता रहा है।

क्रीड़ा समिति अठजुल्ला की आज महत्वपूर्ण बैठक सम्पन हुई

विगत काफी वर्षो की यहाँ पर खेलकूद नही हो रहे थे जिसको देखते हुए क्रीड़ा समिति अठजुल्ला ने ये मीटिंग आहूत की गई थी। मीटिंग में मौजूद सभी लोगो ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह सजवाण, महिपाल सजवाण (भूत पूर्व प्रधान बेल ), रामचंद्र सिंह रावत (प्रधान कांडी), विक्रम सजवाण (भूत पूर्व प्रधान बेल ) विक्रम सिंह राणा, कन्हैया सिंह राणा (प्रितिनिधि क्षेत्र पंचायत) सुरेश सजवाण (प्रधान बेल ) , मोहन सिंह भंडारी,सुन्दर चौहान, सियालाल, आंनद रावत,प्रीतम रावत आदि लोग मौजूद रहे।