टिहरी गढ़वाल : डीएम के निर्देश पर अपना स्कूल अपना प्रमाण पत्र कार्यक्रम के तहत 10 से 31 अक्टूबर तक देवप्रयाग तहसील स्थित 18 इंटर कॉलेजों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्रों के स्थायी, जाति, आय प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे. तहसीलदार मानवेंद्र वर्तवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को राइंका हिंडोलाल व दुरोगी, 11 को पलेठी वनगढ़, 12 को रणसोलीधार व बगड़वालधार, 13 को जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामनीखाल, 14 को कुंड भरपूर, 15 को ललूडीखाल, 17 को सिवालीधार व भल्ले गांव, 18 को बौंठ, 19 को महडजाली, 20 को राबाइंका, देवप्रयाग, 21 को सजवान कांडा, 22 खरसाड़ी, 28 को चमराड़ा देवी, भरपूर, 29 को बछेलीखाल, 31 को राइंका मुन्नाखाल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा ।