उत्तराखंड से जुड़ी एक खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। जिसके बाद उत्तराखंड देश में नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।

जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारंभ किया। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार को बधाई दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में इसकी शुरुआत हो गई है। बाल वाटिका से प्रारम्भिक शिक्षा में सर्वप्रथम उत्तराखंड ने इसकी शुरुआत की है ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा का सीधा संबंध आत्मनिर्भरता से है। नई शिक्षा नीति के तहत, बाल वाटिका में बच्चों की औपचारिक शिक्षा तीन साल की उम्र से शुरू होगी और कक्षा एक में प्रवेश करने तक वे छह साल के हो जाएगे ।

उन्होंने कहा, ‘हमें नई नीति के तहत उत्तराखंड के 40 लाख बच्चों को बचपन से 21-22 साल की उम्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लक्ष्य से शुरुआत करनी होगी।’

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं.