टिहरी : 05 नवंबर 2022 को सरदार सिंह रावत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज टटोर-नैनबाग प्रखंड जौनपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में आम जनता को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही की जायेगी.
साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण एवं विकलांग प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी. तहसील नैनबाग द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। लीड बैंक प्रबंधक एवं जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) टिहरी गढ़वाल द्वारा ग्रामीणों को बैंकिंग से संबंधित योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा स्टॉल लगाया जायेगा.
जिले के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर बहुउद्देशीय शिविर में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 05 नवंबर, 2022 को विकासखंड भिलंगना के स्थान पर रा.ई.का. घण्डियालधार, ग्राम पंचायत मुयालगांव में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


Recent Comments