मसूरी: दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन कियो के तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ जोन ऑल इंडिया इंटर जोनल एवं ऑल इंडिया सब जूनियर 2022 प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए राज कराटे अकादमी मसूरी के खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. प्रतियोगिता में मसूरी के कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कराटे के अंतरराष्ट्रीय रैफरी एवं क्वालिफाई राष्ट्रीय प्रशिक्षक तथा राज कराटे अकादमी के मुख्य कोच एवं निदेशक हेमराज शर्मा ने कहा कि वह मसूरी में पिछले सात साल से बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं और भविष्य में खेल महाकुंभ 2022 तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। प्रतियोगिताओं की तैयारी भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में उत्तराखंड राज्य के लिए मसूरी के 7 खिलाड़ियों ने पदक जीते, जिसमें सात वर्षीय श्रीनेश बुटोला सात वर्ष ने 25किग्रा वर्ग में कास्य, अरूण शर्मा ने जूनियर काता में रजत, बालिका वर्ग में अनुग्या शर्मा सात वर्ष 25किग्रा वर्ग में रजत, सीनियर में सोनम पंवार ने 50किग्रा वर्ग में कास्य, नार्थ जोन में सोनम पंवार ने सीनियर वर्ग 50क्रिग्रा में रजत, व बालिका वर्ग जूनियर 50किग्रा वर्ग में अनामिका जस्यारी ने रजत, व सीनियर में आन्या कुकरेती ने टीम काता, नार्थ जोन ने रजत पदक जीता ।


Recent Comments