देहरादून : जिला बागेश्वर के अंतर्गत नगर पंचायत गरूड़ को परिसीमन संबंधी प्रस्ताव को शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना अनुमोदन दिया है। अब इसमें शीघ्र अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। जिससे नया क्षेत्र अथवा मोहल्ला इसमें शामिल होगा।

शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 23 जुलाई 2021 को जिला बागेश्वर में नगर पंचायत गरूड़ अस्तित्व में आया था। इसमें सात वार्डों को सम्मिलित किया गया था। मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि इन वार्डों में फूलवाड़ी गूंठ, भकुनखोला, गढ़सेर, स्यालदे (मां शीतला देवी मंदिर), नौ घर, राम मंदिर दर्शानी, पाये गरूड़ गंगा शामिल हैं।

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि इसमें कुछ नये मोहल्लों को शामिल किया गया है, जिसमें वार्ड संख्या छह राम मंदिर दर्शानी में गांधी चबुतरा और वार्ड संख्या सात पाये गरूड़ गंगा में लालपुल मोहल्ला, गोलू मार्केट मोहल्ला शामिल हैं।