देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के जन्म दिवस पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देहरादून से “पढ़ेगा उत्तराखंड बढ़ेगा उत्तराखंड” अभियान की शुरुआत की गई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने उपस्थित मीडियाकर्मियों को बताया कि अभियान के तहत आज प्रथम चरण में देहरादून से बच्चों को कॉपियां बांटने का कार्य शुरू किया गया है. प्रथम चरण में गढ़वाल के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिलों में तथा द्वितीय चरण में कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ में पुस्तिकाओं का वितरण किया जायेगा.
उक्त अभियान का लक्ष्य बालक एवं बालिकाओं को पुस्तिका वितरण करने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से उन्हें एवं उनके परिवारों को अवगत कराना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महासचिव संगठन अजय कुमार ने नेहा जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बच्ची को शिक्षित करने का अर्थ है पूरे परिवार को शिक्षित करना। हमारा सौभाग्य है कि उत्तराखंड शिक्षा दर देश के अग्रणी राज्यों में है, नेहा जोशी और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत नागरिकों का यह प्रयास इसे प्रथम स्थान पर ले जाएगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को स्टडी टेबल देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज बहुत जरूरी है कि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हों, शिक्षित होकर खुद में आत्मविश्वास भरें और हर क्षेत्र में अग्रणी होकर अपने परिवार और उत्तराखंड को गौरवान्वित करें।
कार्यक्रम में निर्मला जोशी, महेश नागिया, अनुज रोहिला, मयंक जोशी, अंशुल चावला, राज जोशी, देवेंद्र बिष्ट, भावना चौधरी मौजूद रहे.


Recent Comments