उत्तरकाशी : अपर वन यमुना संभाग बड़कोट के मुंगरसन्ति रेंज में गौरैया प्रजाति के संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया.वन विभाग ने नौगांव के जूनियर हाईस्कूल धारी वल्ली में गौराया संरक्षण के लिये छात्र /छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

वन अधिकारी शेखर राणा ने बताया कि देश में गौरैया की घटती संख्या से वन विभाग चिंतित है और इस संदर्भ में छात्रों को जागरूक किया गया वहीं राणा ने यह भी बताया कि इसका मुख्य कारण पलायन है और जिससे गौरया को स्थान नहीं मिल पा रहा है। स्कूली छात्रों को घरेलू निपटान सामग्री का संरक्षण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

गौरतलब है कि वर्तमान पर्यावरण स्थिति को देखते हुए न केवल गौरैया बल्कि अन्य प्रजातियां भी विलुप्त होने के कगार पर हैं, जिससे वन्य जीव विभाग काफी चिंतित है।

गौरैया दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को विभाग सम्मानित करेगा।

वन विभाग ने अब जनजागरूकता के लिए घर-घर अभियान चलाने का प्रयास किया है, ताकि गौरैया समेत पक्षियों की संख्या में सुधार हो सके.

जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, वन निरीक्षक वलदेव चौहान,श्रीमति प्रियंका रावत एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.