देहरादून : फर्जी डॉक्टर मामले के मुख्य आरोपी इमलाख के दो और भाइयों को पुलिस ने आरोपी बनाया है. इनमें से एक इमलाख कॉलेज में पीआरओ था जबकि दूसरा डाक के जरिए लोगों को फर्जी डिग्री भेजता था। पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सकती है।

पुलिस इस मामले में अब तक 14 फर्जी डॉक्टरों और इमलाख और उसके एक भाई को गिरफ्तार कर चुकी है. जिस प्रिंटिंग प्रेस में वह डिग्रियां छापता था, उसे भी सील कर दिया गया है। पुलिस इस प्रेस की मशीनें भी शुक्रवार को देहरादून लाई थी। अब जांच में सामने आया है कि इस पूरे मामले में इमलाख और उसके तीन भाई शामिल थे।जिनमें से सद्दाम और आसिफ को भी आरोपी बनाया गया है. सद्दाम जनसंपर्क अधिकारी यानी पीआरओ का काम देखते थे. जबकि फर्जी डिग्रियां दर्ज कराने का जिम्मा आसिफ पर था। एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने बताया कि दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजेश नौटियाल ओबीसी मोर्चा उत्तरकाशी जिला प्रभारी बने