देहरादून। प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार इच्छुक है। इसी कड़ी में सरकार ने इस बार चार धाम यात्रा व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को संबंधित महाविद्यालयों के प्रबंधन तंत्र से संपर्क कर पूरा खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में चार धाम यात्रा की विभागीय समीक्षा बैठक की. डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा में 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने पिछले अनुभवों के आधार पर सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का फैसला किया है.

स्वास्थ्य विभाग के अलावा सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, विशेषज्ञ डॉक्टर, मेडिकल पीजी के छात्र व पैरामेडिकल स्टाफ की भी सेवाएं ली जाएंगी. इसके लिए अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो स्वास्थ्य महानिदेशालय और राजकीय व निजी मेडिकल कॉलेजों के समन्वय स्थापित कर बदरीनाथ-केदारनाथ तथा यमुनोत्री-गंगोत्री सहित यात्रा मार्गों में मेडिकल टीमों की तैनाती के लिये रूट चार्ट तैयार करेंगी।

इस संबंध में निजी मेडिकल कॉलेज महंत इंद्रेश मेडिकल कॉलेज, हिमालयन मेडिकल कॉलेज तथा सुभारती मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों ने चार धाम यात्रा में योगदान देने पर सहमति जताई है. मेडिकल कॉलेजों से हृदय रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग लिया जाएगा.श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा का मुख्य आधार शिविर मानते हुए यहां एक अत्याधुनिक कार्डियक यूनिट स्थापित की जाएगी, जिसका प्रबंधन दक्षिण भारत की अग्रणी संस्था मेडिट्रिना हेल्थ केयर करेगी।

इसी तरह ऋषिकेश में यमुनोत्री-गंगोत्री यात्रा मार्ग के लिए एम्स इसका मुख्य आधार शिविर होगा।डॉ. रावत ने कहा कि यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर मैक्स हॉस्पिटल, सिनर्जी अस्पताल, सीएमआई अस्पताल, कैलाश अस्पताल, आरोग्य धाम अस्पताल और देहरादून के निजी अस्पतालों और आईएमए के डॉक्टरों का सहयोग लिया जाएगा.

बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक स्वास्थ्य डा. मीतू शाह, निदेशक एनएचएम डा. सरोज नैथाणी, सहित निजी मेडिकल कॉलेजों ग्राफिक एरा, महंत इंद्रेश, सुभारती, मेडिट्रीना हार्ट यूनिट देहरादून, आरोग्य धाम के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे जबकि अन्य अस्पतालों मैक्स, कैलाश, हिमालयन अस्पताल एवं एम्स के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

केंद्र सरकार की घोषणा – बीएसएफ भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण, ऊपरी आयु सीमा में छूट