देहरादून : अंकिता हत्याकांड के तीन आरोपियों में से एक सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर कोर्ट अब 13 मार्च को सुनवाई करेगी. अब नियमित मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की तारीख भी बढ़ाकर 18 मार्च कर दी गई है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) के अवकाश पर होने के कारण ये तारीखें तय की गई हैं।
जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एडीजे के अवकाश पर रहने के कारण हत्यारे सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर सुनवाई की तिथि 13 मार्च निर्धारित की गयी है. जबकि नियमित मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 18 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है.
आरोप तय होने वाले दिन तीनों आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता कोर्ट में पेश होंगे. तीनों राज्य की अलग-अलग जेलों में न्यायिक हिरासत में हैं। कोर्ट की ओर से उनके समन संबंधित जेल अधीक्षकों को भेज दिए गए हैं। आरोप तय होने के बाद सेशन ट्रायल शुरू हो जाएगा। बचाव पक्ष के वकील अमित सजवाण ने कहा कि कोर्ट में सिर्फ सौरभ भास्कर की जमानत अर्जी दाखिल की गई है।
केंद्र सरकार की घोषणा – बीएसएफ भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण, ऊपरी आयु सीमा में छूट


Recent Comments