चमोली : प्रदेश की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. अपनी काबिलियत के दम पर ये हर दिन सफलता के ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं।

प्रदेश की इन प्रतिभावान बेटियों ने सैकड़ों बार पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको प्रदेश की एक ऐसी होनहार बेटी से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है। चमोली के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में आयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।

इस बेटी को उत्तराखंड की उड़ती परी कहने में कुछ भी गलत नहीं है… खेतों में अभ्यास कर खुद को मजबूत करने वाली इस अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली बेटी ने साबित कर दिया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता..जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, कि उत्तराखण्ड अब विजेताओं की सेना खड़ी कर रहा है। आगे जानिए मानसी नेगी अब तक कितने मेडल जीत चुकी हैं।

2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता
खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता
नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता

मानसी नेगी की प्रतिभा को उनके कोच अनूप बिष्ट जानते हैं। कभी खेतों में प्रैक्टिस करने वाली मानसी की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं . दुनिया क्या कहती है मानसी ने कभी इसकी परवाह नहीं की, लेकिन वह अपने कदम को जीत के कदम की बराबरी करते हुए आगे बढ़ती रही।आज मानसी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं, लेकिन यह बेटी न थकती है, न हारती है, न रोती है, न पछताती है… हार को भूलकर जीत का हार पहनने वाली मानसी को नेशनल लेवल का चैंपियन बनने पर बधाई दीजिए । इस बेटी का हौसला बढ़ाएं..दूसरी बेटियों को भी प्रेरित करें।

UK Board Exams 2023: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होंगी , केंद्रों के 100 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी.