देहरादून : उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया। उन्होंने एक प्रदेश प्रवक्ता और 17 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की है। भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नैनीताल के विकास भगत को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
इनके अलावा उत्तरकाशी जयवीर चौहान, चमोली के समीर मिश्रा व कृष्णमणि थपलियाल, रुद्रप्रयाग के विक्रम कंडारी, टिहरी के रघुवीर सिंह सजवाण व मदन सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण के राजवीर सिंह राठौर, देहरादून महानगर के हरीश डोरा व दिलीप कंडारी, ऋषिकेश के सुदेश कंडवाल, हरिद्वार के सुशील चौहान, रुड़की के अजय सिंघल, पौड़ी के जगत किशोर बड़थ्वाल, पिथौरागढ़ के विरेंद्र शाह व महिमन कन्याल, नैनीताल के महेश खुल्बे व मनीष अग्रवाल को संगठन का प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनाया गया है.


Recent Comments