देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा और उनकी समुचित तैयारी के निर्देश जारी कर दिए हैं.
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 मार्च 2023 को राज्य के जनपद मुख्यालय पर ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत ‘जन सेवा’ की थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। .
मुख्य कार्यक्रम जिला देहरादून में आयोजित किया जायेगा, 23 मार्च 2023 को सभी जिलों के जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें विकास पुस्तिका का विमोचन, बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे. जिन जिलों में किन्हीं कारणों से प्रभारी मंत्री की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है, वहां कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद करेंगे.
बहुउद्देश्यीय शिविर आम जनता प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जायेगा जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11:00 बजे किया जाना है। प्रभारी मंत्री / सांसद द्वारा पहले जनता को सम्बोधित किया जायेगा ।मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे देहरादून जिले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसका सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
बहुउद्देश्यीय शिविर/चिकित्सा शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड की लोक परंपराएं, लोक नृत्य, लोक गायन, लोक कला जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पठनीय सामग्री भी आम जनता को उपलब्ध कराई जाएगी।जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया जायेगा.
23 मार्च 2023 को होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त 24 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक विधानसभा/प्रखंड स्तर पर ‘जन सेवा’ विषय पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर भी आयोजित किये जायेंगे. बहुउद्देश्यीय शिविरों के आयोजन के लिए विधानसभा क्षेत्रों/प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथियां निर्धारित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी एवं आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.विधानसभा / ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसदगण /विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किये जाएंगे।
उत्तराखंड बजट 2023: चारधाम यात्रा रूट पर वाहन चालकों को सुविधा देगी सरकार, बजट में किए ये प्रावधान


Recent Comments