देहरादून : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए राज्य सहकारिता विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कार्यक्रम के शुभारंभ व विभिन्न योजनाओं से संबंधित तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया. राज्य भर में 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

जिसका उद्घाटन अमित शाह ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से ऑनलाइन करेंगे। इस योजना के शुरू होने से, राज्य भर के किसान समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही प्रदेश के 95 एमपीईएक्स में जन सविखा केन्द्रों एवं जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि करेंगे।

दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत शून्य ब्याज दर पर ऋण लेने वाले हितग्राहियों को कृषि एवं बागवानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही चेक भी वितरित किये जायेंगे.

राहुल गांधी: राहुल गांधी का संसदीय कार्यकाल खत्म, मोदी के सरनेम पर टिप्पणी करने पर उन्हें कल दो साल की सजा सुनाई गई.