ऋषिकेश :रानीपोखरी में एंबुलेंस में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें तस्कर महिला को मरीज बनाकर शराब की हेराफेरी करते थे। पुलिस ने 20 अवैध देशी शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। चालक से बिना कारण सायरन बजने का कारण पूछा गया तो वह घबरा गया और कुछ नहीं बोला। संदेह के आधार पर एंबुलेंस की जांच की गई तो एक महिला एंबुलेंस में पड़ी मिली। एंबुलेंस को  चेक किया तो  महिला को पेटी के ऊपर लेटाया गया था।

पेटियों को खोलने पर उनमें देशी शराब मिली। पूछताछ की तो उसने बताया कि वह देहरादून से ऋषिकेश शराब बेचने जा रहा था। जगह-जगह पुलिस चेकिंग से बचने के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया जाता है। जिस पर महिला रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी ऋषिकेश, एंबुलेंस चालक अभिषेक निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, प्रिंस निवासी बापू गांव ऋषिकेश, सन्नी निवासी बापू गांव ऋषिकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बरामदगी मालः-
1- 20 पेटी (960 पव्वे )अवैध देसी शराब जाफरान।
2- एक एंबुलेंस ओमिनी UK 04 K 1463