जौनपुर : सोमवार को एस एफ मेमोरीयल स्कूल  का 5वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बाल कलाकारों ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर अभिभावकों आगंतुकों व दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं एक सामाजिक बुराइयों व कुरीतियों को त्याग कर समतामूलक स्वच्छ समाज बनाने का संदेश दिया।

जिस तरह से बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उससे एक बात तो साफ है कि बच्चों को जिस तरह बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है। ठीक उसी तरह से उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जहां नए दौर के साथ कदमताल कर हिन्दी गीतों पर प्रस्तुति दी। वहीं, गढ़वाली, जौनसारी और कुमाऊंनी गानों पर शानदार प्रस्तुतियों से पंडाल में मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने भी अपनी मासूमियत से लोगों को खूब गुदगुदाया।

जिसमे मुख्य अतिथि सुभाष चंद रमोला अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक टिहरी मौजूद रहे एवं विशिष्ठ अतिथि लोक गायिका रेशमा शाह, वन ज़ेन इनोवेशन के सदस्य अनिल मेहरा, एवम अति विशिष्ट अतिथि राधिका गुरूंग जी ने प्रतिभाग किया है। एस.एफ. मेमोरियल स्कूल के द्वारा छात्रों के लिये 2016 से बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय द्वारा हर वर्ष छात्रों के लिए बेहतरीन शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

विद्यालय स्टाफ राहुल शाह, दिलवर सिंह, प्रमिला वर्मा, सुभाष पुंडीर, प्रिया सजवाण,लक्ष्मण नेगी, सुभाष शाह, रवीना,  द्वारा छात्रों के लिए निरंतर बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय सीमित संसाधनों होने के बाद भी बेहतर शिक्षा के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम में  सामाजिक कार्यकर्ता जनानन्द बिजल्वाण, रत्नमणि नौटियाल, हरिदास प्रधान ग्राम ठाल, सुनीता देवी प्रधान ग्राम बिच्छू, बबलू गुसाईं, संतराम पंवार, गजे चौहान, सोबन पंवार, नरेश पंवार, दिनेश रावत, प्रीतम लाल,  विक्रम रावत, अंकित रावत,अजय पंवार,आदि मौजूद रहे।