मसूरी : उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस रविवार को मसूरी से देहरादून आते समय खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी।और बस चालक और कंडक्टर समेत 38 यात्री घायल हुए हैं। इस घटना से दुखी होकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष रजत अग्रवाल अपनी टीम और कुछ लोगो के साथ  आज उत्तराखंड परिवहन कार्यालय, मेसोनिक लॉज बस स्टैंड, मसूरी  में धरना दे रहे है।  जिसमे काफी लोगो ने भाग लिया है।  

वे बार बार सरकार से सवाल पूछ रहे है।   कि मसूरी के नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों ?  हमें जवाब चाहिये ! 

परिवहन निगम की लापरवाही क्यों ?
प्रदेश में बसों का खस्ता हाल क्यों ?
पुरानी ख़राब बसों का सञ्चालन क्यों ?
बस ड्राइवरों पर अंकुश क्यों नहीं ?
बस दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन ?
सरकारी विभाग चुप क्यों ?

इन सभी सवालो का जबाब रजत अग्रवाल  सरकार से चाहते है।  

इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष रजत अग्रवाल  ,जगजीत कुक्रेजा ,नागेन्द्र उनियाल ,अतुल अग्रवाल  , विजयलक्ष्मी काला SDN Memorial Trust ,परमोला नेगी ,नीलम चौहान, गुड्डी देवी,लक्ष्मी उनियाल ,राजेश्वरी नेगी, कमलेश भंडारी,बबिता बेडवाल ,सुनीता तेलील,राजेश्वरी रावत आदि लोग उपस्थित थे।

विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के बाद पहली बार स्टेडियम में दिल्ली का साथ देते नजर आएंगे