चमोली :  नंदप्रयाग के नंदानगर मोटर मार्ग पर आग लगने से चार दुकानें का सामान जलकर खाक हो गया . आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गोपेश्वर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग दुकानों में रखे रसोई गैस सिलेंडर से लगी होने की आशंका जताई जा रही है। नंदप्रयाग के नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने प्रभावित दुकानदारों से बात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने आग लगने की घटना की जानकारी राज्य विधायक को भी दी है।

गुरुवार की सुबह चार बजे के करीब 108 वाहन चालक ने पहली बार दुकान में आग लगते देखा। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। मंगरोली गांव के पूर्व मंत्री तेजवीर कंडेरी ने मामले की सूचना थाना व दमकल सेवा को दी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

लोगों ने पानी से आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें काफी तेज थीं। घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं।

आग में दुकान मालिक राजेश पुरोहित, रमेश मुनियाल, राजेंद्र मुनियाल, प्रेम सिंह नेगी और भरत कंडेरी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल टीम प्रभारी अमर सिंह रावत, लोकपाल सिंह टाकुली, प्रवीन उनियाल, चालक नरेश सिंह, लतेश कुमार और अनूप सिंह ने वाहन के फायर पंप से आग पर काबू पाया. दुकानों के अंदर सिलेंडर भी भरे हुए थे जिससे आग भड़क उठी।