देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए एक दिवसीय केदारनाथ हेली सेवा का टिकट 30 अप्रैल तक फुल है। 25 से 30 अप्रैल तक के सभी हेली टिकट छह घंटे के भीतर बुक कर लिए गए हैं। जिसमें 2673 बुकिंग में 6263 तीर्थयात्रियों ने सीट बुक करा ली है। 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग के लिए स्लॉट का समय अभी तय नहीं किया गया है।
शुरुआत में ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे में तकनीकी खराबी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसी दिन से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने पहली बार केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को सौंपा है।
तकनीकी खराबी के कारण यात्री भी परेशान हुए
शनिवार को आईटीसीटीसी ने निर्धारित समय पर वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग पोर्टल खोल दिया। हेली सेवा के जरिए केदारनाथ जाने वाले यात्री भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पोर्टल खुलने के कुछ देर बाद पेमेंट गेटवे में तकनीकी दिक्कत आने से भी यात्री परेशान रहे।
वेबसाइट में कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. केदारनाथ हेली सर्विस के टिकट पहले दिन ही 30 अप्रैल तक फुल बुक हो चुके हैं। शुरुआत में वेबसाइट में कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं। जिसे ठीक कर टिकट की बुकिंग आसानी से हो गई।
यहां से केदारनाथ हेली सेवा चलेगी
25 अप्रैल से गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से केदारनाथ धाम तक हेली सेवा संचालित की जाएगी। यह सेवा नौ हेली कंपनियों द्वारा संचालित की जाएगी।


Recent Comments