न्यू टिहरी , रविवार शाम को टिहरी जिले के प्रतापनगर प्रखंड में एक चौपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि पुजारगांव-लवर्खा-डोडग-थापला मोटर मार्ग पर पुजारगांव के पास दुर्घटना होने से पहले, चालक विजेंद्र लाल ने अपनी जान बचाने के लिए वाहन से छलांग लगा दी।
लंबगांव एसएचओ महिपाल सिंह रावत ने कहा कि वाहन पुजार गांव की ओर जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित हो गया और घाटी में 100 मीटर नीचे गिर गया।उन्होंने कहा कि हादसे के बाद 108 सेवाओं और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत अभियान चलाया।
रावत ने कहा कि पुजार गांव निवासी गौरव (11), शंकर (10) और अखिलेश (14) के रूप में पहचाने गए तीन बच्चों की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।


Recent Comments