देहरादून : चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। यात्रा के अब तक के पंजीकरण के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 12.47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जिनमें से 4.43 लाख से ज्यादा केदारनाथ धाम के ही हैं।
इस बार चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोगों को पंजीकरण से छूट दी गई है।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि वर्तमान में वेबसाइट, मोबाइल एप, वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है. अब तक कुल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 12.47 लाख को पार कर चुका है।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की स्थिति
धाम यात्रियों का पंजीकरण
केदारनाथ 443958
बदरीनाथ 369217
गंगोत्री 219527
यमुनोत्री 193415
हेमकुंड साहिब 1605
स्वर्गारोहिणी और ध्यान गुफा जून तक पूरी हो चुकी हैं
केदारनाथ यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को अगले जून तक केदारनाथ में विश्राम गृह और ध्यान गुफा के लिए बुकिंग प्राप्त हो गई है। बुकिंग के लिए सैकड़ों कॉल आ रही हैं। यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले निगम की टीम धाम के लिए रवाना होगी। भीमबली और लिनचोली में इस बार यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यहां भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
ध्यान गुफा ने पिछले तीन वर्षों में गढ़वाल मंडल विकास निगम की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल भी जून तक ध्यान गुफा की 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन खत्री ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी ध्यान गुफा को लेकर तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह है।


Recent Comments