देहरादून : राज्य की राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर आ रही है जहां बुधवार शाम को एक कार गहरी खाई में गिर गई। देर शाम मालदेवता से आगे द्वारा गांव के रास्ते में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। . जिसकी सूचना पुलिस को डायल 112 द्वारा प्राप्त हुई।कार में चार लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची थानाध्यक्ष रायपुर व चौकी प्रभारी मालदेवता की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल को सी एम आई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।