देहरादून : प्रयागराज में शनिवार देर शाम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यूपी में बीजेपी सरकार कानून से नहीं बल्कि बंदूक के बल पर चल रही है.’

ओवैसी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘कोल्ड-ब्लडेड’ हत्या बताया। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या इसके बाद जनता को देश के संविधान और कानून व्यवस्था पर विश्वास होगा? उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए और एक कमेटी गठित की जाए। समिति में उत्तर प्रदेश का कोई अधिकारी शामिल नहीं होना चाहिए।

संविधान पर आस्था कम होगी- ओवैसी

ओवैसी ने सख्त लहजे में कहा, “मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार कानून से नहीं बंदूक की नोक पर चल रही है. इससे लोगों का संविधान के प्रति विश्वास कम होगा. इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं.”

धार्मिक नारे क्यों लगा रहे हैं? – ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा, ‘आप क्यों गोली चला रहे हैं और धार्मिक नारे लगा रहे हैं? अगर उन्हें आतंकवादी नहीं कहा जाएगा, तो क्या वे देशभक्त कहलाएंगे? क्या वे (भाजपा) फूलों की माला पहनेंगे? जो लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, आप लोग शर्म से मर जाएं ” दरअसल हमलावरों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और अतीक अहमद व अशरफ को एक के बाद एक कई गोलियों से भूनने के बाद सरेंडर कर दिया

.