टिहरी :-पिछले दिनों में टी एच डी सी टिहरी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत निरीक्षक अग्नि के के कुकरेती के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक श्री एल पी जोशी टी एच डी सी टिहरी परियोजना थे उनके साथ के औ सु बल के सहायक कमांडेंट श्री पारस राणा, श्री ए के गौड़ महाप्रबंधक, श्री एम के सिंह महाप्रबंधक , श्री एम एल खांगर उप महाप्रबंधक एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी , जवान एवम साथ ही संयंत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम के अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन धारण भी रखा गया। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक श्री एल पी जोशी टी एच डी सी टिहरी एवं श्री पारस राणा सहायक कमांडेंट द्वारा आग से बचाव से संबंधित लीफलेट एवं पंपलेट का विमोचन किया गया।

National Fire Service Day celebrated by Fire Branch of Central Industrial Security Force at THDC Tehri
National Fire Service Day celebrated by Fire Branch of Central Industrial Security Force at THDC Tehri

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन से सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित कर मार्गदर्शन किया और अग्निशमन सेवा सप्ताह दिनांक 14 से 20 अप्रैल तक मनाने की उद्घोषणा की। निरीक्षक अग्नि द्वारा अग्निशमन सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे क्विज प्रतियोगिता विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता, कर्मचारी संयंत्र के कर्मचारी के लिए स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिता के साथ अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।