उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत रिलीज़ होते हैं जिन पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,इनमें से कुछ गीत तो श्रोताओं की जुबान पर इस कदर चढ़ते हैं कि वो उतर नहीं पाते,और ऐसा ही अब देखने को मिलेगा कुछ घंटे पहले जारी हुए नए गीत जय नाग देवता हारुल में ,ये गीत भद्राज मन्दिर से रिलीज़ हुआ है।

जी हाँ अब तक तो आप गाने के टायटल को देख समझ ही गए होंगे आखिर यह गीत दर्शकों की जुबान पर क्यों चढ़ेगा l बता दें कुछ घंटे पहले यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे गायक राजेश रावत ने अपनी टन टना टन आवाज में गाया है और लगातार गीत पर व्यूज के साथ कमेंटों की भरमार होने लग गई l

राजेश रावत उत्तराखंड पुलिस में है, ये ग्राम टटोर ,नैनबाग के रहने वाले है , इन्हें गाने का भी बहुत शौक है। इनकी आवाज में गजब का जादू है. उम्मीद है ये गाना युवाओं को काफी पसंद आएगा। समस्त सड़ब ग्रामवासी इनके गीत से खुश है।केशव सिंह राणा ने इस गीत के लिए इनका विशेष आभार प्रकट किया है।

इस गीत के डायरेक्टर Upender Rawat है इसकी एडिटिंग भी Upender Rawat ने की है इस गीत के प्रोडूसर Mussoorieinfo , म्यूजिक SAAZ STUDIO ने दिया है

अतीक हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई, पौड़ी पुलिस-प्रशासन अलर्ट