देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्री केदारनाथ धाम के सेवा सदस्यों के दल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन सेवादारों द्वारा 21 से 25 अप्रैल तक श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड के मुख्य सेवक के नाम से भंडारे का आयोजन किया जाएगा. गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक बाबा केदार के डोली तीर्थों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा. 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से भी फूल बरसाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. चार धाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। अब तक 16 लाख से ज्यादा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. चार धाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। अब तक 16 लाख से ज्यादा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल (से.नि) भी उपस्थित थे।
अतीक हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई, पौड़ी पुलिस-प्रशासन अलर्ट


Recent Comments