मसूरी : अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने शहीद भगत सिंह चौक पर स्टॉल लगाकर शीतल पेय और आइसक्रीम बांटी.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने शहीद भगत सिंह चौक पर स्टॉल लगाकर शहरवासियों व पर्यटकों को शीतल पेय व आइसक्रीम वितरित की एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि शनिवार को अक्षय तृतीया के साथ-साथ परशुराम जयंती भी थी . जो बहुत ही शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन की गई खरीदारी और मांगलिक कार्य हमेशा सफल होते हैं और लोगों को दान, स्नान और जप से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, राजकुमार, धन प्रकाश अग्रवाल, रामू, राकेश ठाकुर, सुनील पंवार, प्रकाश राणा, संदीप अग्रवाल, अरविंद सोनकर आदि मौजूद रहे।


Recent Comments