देहरादून : श्री विश्वनाथ जगदीशीला डोली रथ यात्रा 3 मई को श्री विष्ण पर्वत से शुरू होगी। यात्रा की औपचारिक शुरुआत तीन मई को हरिद्वार में हर की पौड़ी से होगी। 29 दिनों तक चलने वाली डोली यात्रा का समापन 30 मई को गंगा दशहरा के दिन होगा। इस साल डोली यात्रा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ भी जाएगी।
शनिवार को एक होटल में यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा 24वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. इसका मुख्य उद्देश्य पवित्र स्थानों को पॉलीथीन मुक्त बनाना है, जिसमें विश्व शांति की कामना, हजारों धामों का चिन्हांकन, पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन, वेदों और पुराणों की संस्कृत भाषा का उन्नयन शामिल है।
इस वर्ष यात्रा 3 मई को प्रातः 11 बजे गुरु वशिष्ठ और स्वामी रामतीर्थ के धाम श्री विशोन पर्वत से प्रारंभ होकर गंगा दशहरा के दिन 30 मई को समाप्त होगी। तीन मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हर की पैड़ी से यात्रा का विधिवत उद्घाटन करेंगे.इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि भी मौजूद रहेंगे.
पांच मई को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व विधायक सुमित हृदयेश, 15 मई को नगर निगम कार्यालय, देहरादून में डोली यात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मेयर सुनील उनियाल गामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। 24 मई को बदरीनाथ में पूर्व सीएम हरीश रावत मुख्य अतिथि होंगे और बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 28 मई को हुलाणा खाल में विधायक शक्तिलाल यात्रा का स्वागत करेंगे। 30 मई को नीलाछाड़ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण मौजूद रहेंगी .
इस डोली यात्रा के दौरान अध्यक्ष रूप सिंह, अकबर सिंह नेगी, शिव सिंह रावत, इंद्रभूषण बडोनी, शिव प्रसाद डंगवाल
आदि मौजूद थे।


Recent Comments