रुद्रप्रयाग : बाबा केदार के कपाट मंगलवार को खोले जाने हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सजाया जा रहा है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूल लाए गए हैं। सुबह से ही मंदिर समिति के कार्यकर्ता मंदिर को सजाने के काम में लगे हुए हैं. केदारनाथ धाम में आज सुबह तेज धूप खिली है, लेकिन धाम में पल-पल बदल रहा मौसम यात्रा की तैयारियों में मुश्किलें बढ़ा रहा है.
वहीं केदारनाथ में सुबह से ही बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों का आगमन शुरू हो गया है. बाबा की पर्व डोली भी शाम तक धाम पहुंच जाएगी और मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट खोल दिए जाएंगे. उधर, केदारनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने देश-विदेश से तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत ही केदारनाथ यात्रा पर जाएं।उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम समेत अन्य जगहों पर मौसम बिगड़ रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था के साथ यात्रा करना जरूरी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम गुप्तकाशी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शाम सवा चार बजे कार से कैंप कार्यालय देहरादून से निकलकर जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर आर्यन हेलीपैड नाला गुप्तकाशी पहुंचने के लिए उड़ान भरेगा। इसके बाद शाम 7:50 बजे नाला गुप्तकाशी हेलीपैड से कार से रवाना होगी और रात्रि विश्राम गुप्तकाशी के लोनिवि गेस्ट हाउस में करेगी।आर्यन लोनिवि गुप्तकाशी से सुबह 5.30 बजे निरीक्षण भवन से निकलकर मंगलवार (25 अप्रैल) को सुबह 5.40 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर सुबह 5.45 बजे रवाना होकर वीआईपी हेलीपैड से सुबह 6 बजे केदारनाथ पहुंचेगा। केदारनाथ धाम के उद्घाटन समारोह, दर्शन पूजन और भंडारे के उद्घाटन में शामिल होने के लिए सुबह 6.10 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे.
Recent Comments