देहरादून : जिले में अतिक्रमण से अवरूद्ध सड़कों व फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर 5 जोन बनाए गए हैं, जिसके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीमों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. पहला चरण चल रहा है। आज पहली टीम मोहब्बेवाला से निरंजनपुऱ, द्वितीय टीम द्वारा धूलकोट से कुआवाला अपने क्षेत्र में, तृतीय टीम द्वारा ब्रहा्रकमल चैक राजपुर रोड से कैनाल रोड, धोरण बैण्ड, आईटीपार्क, चतुर्थ टीम द्वारा रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक पांचवी टीम द्वारा घंटाघर से दिलाराम चैक जाखन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई।
आज पांच टीमों ने अपने-अपने जोन में 40 जगहों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 78 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 88400 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 67 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 33500 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 69 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 91000 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम ने मैन्युअली अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है, नहीं तो भारी जुर्माना के साथ सामग्री जब्त की जाएगी।
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि शहर में 05 टीम गठित कर फुटपाथ एवं सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. कई जगह से अतिक्रमण हटाकर सामान वापस फुटपाथ पर डालने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर है.जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। शहर के फुटपाथ व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा गया ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


Recent Comments