देहरादून : सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं. एक बार देखने के बाद यूजर्स इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में केरल से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसने सबको अपना दीवाना बना रखा है। इस वीडियो में एक चिड़िया पुलिसवाले की वर्दी पर बैठी नजर आ रही है.
पुलिसवाले आमतौर पर शहर में शांति बनाए रखने और अपराध पर काबू पाने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते हैं. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि जब एक चिड़िया थक कर एक पुलिसकर्मी के पास बैठ जाती है तो पुलिसकर्मी उसे फूलों का रस पिलाने की कोशिश करता है. जिसे देखकर यूजर्स का दिल पसीज गया है।
" ഹൃദയത്തിൽ കൂട് കൂട്ടാം "
— Kerala Police (@TheKeralaPolice) April 22, 2023
അപ്രതീക്ഷിതമായി യൂണിഫോമിലെ വിസ്സിൽ കോഡിലേക്ക് പറന്നെത്തിയ അതിഥി ❤️#keralapolice pic.twitter.com/jcVsqF78OF
एक पुलिसकर्मी पर बैठी चिड़िया
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस वायरल वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को केरल पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक चिड़िया पुलिसवाले की वर्दी पर बैठी नजर आ रही है. जिस दौरान पुलिसकर्मी उसकी मदद कर रहा था और उसे पीने के लिए फूलों का रस पिलाया। जिसे देखकर यूजर्स के दिल पसीज गए हैं। वहीं ये वीडियो यूजर्स को दीवाना बना रहा है.
यूजर्स को वीडियो पसंद आया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लिखे जाने तक 18 हजार पांच सौ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं मनमोहक वीडियो देख यूजर्स लगातार उनके क्यूट रिएक्शन पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर केरल पुलिस की तारीफ की है। एक अन्य यूजर ने पुलिसकर्मी की मूंछों के बारे में लिखा कि उसे इतनी भयानक मूंछें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वह एक हैंडसम लड़का है।
पंजीयन नहीं होने पर रोने लगे बाबा केदार का भक्त , अधिकारियों ने दी नियमों की दुहाई


Recent Comments