मसूरी। नाग मंदिर समिति तुनेटा के तत्वावधान में नाग देवता मंदिर में 3 मई को मूर्ति पूजा व मेले का आयोजन किया जायेगा । जिसके तहत नाग देवता की डोली को स्नान के लिए हरिद्वार ले जाया गया और वहां से वापस नाग मंदिर लाया गया। इससे पहले पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई और पाठ की शुरुआत पूजा और हवन से हुई।

मसूरी से सटे तुनेटा गांव में नाग देवता का नया मंदिर बनाया गया है. जिसमें प्राण प्रतिष्ठा व मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत नागा मंदिर की पालकी को श्रद्धालुओं द्वारा निकालकर गांव के प्राकृतिक झरने में स्नान कराकर मंदिर लाया गया। जहां पूजा के बाद डोली को नहलाने के लिए हरिद्वार ले जाया गया।हरिद्वार से वापस आने पर जोड़ी गांव से मंदिर तक पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। डोली के मंदिर प्रांगण पहुंचने पर देवता अवतरित हुए व भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद पूजा अर्चना व हवन किया गया। इसके साथ ही नौ दिवसीय पाठ का शुभारंभ हो गया है।

इस संबंध में पंडित बामदेव कोठारी ने बताया कि तुनेटा में नाग देवता का भव्य मंदिर बनाया गया है, जिसमें तीन मई को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और उसके बाद मेले का आयोजन कर देव डोली नृत्य किया जाएगा. इससे पहले देवता की मूर्ति को स्नान के लिए हरिद्वार ले जाया गया और वहां पर डोली के साथ नाग देवता की प्रतिमा को भी स्नान करा कर जोड़ी मैदान में लाया गया।जहां से भव्य कलश यात्रा के साथ नाग देवता की डोली और मूर्ति को मंदिर परिसर में लाया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का एक दल नागराज के आवास सेममुखेम गया और वहां से अखंड ज्योत लेकर आया। इसे कलश यात्रा के साथ मंदिर में भी लाया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि तुनेटा गांव में भव्य नवीन मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 3 मई को होगी तथा 25 अप्रैल से मंदिर में निरंतर पूजा-अर्चना की जाएगी. सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भागीदारी रहेगी और शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील सिंह रौछेला, प्रताप सिह, दयाल सिंह, जयपाल सिंह, पूरण सिंह, मुकेश सिंह, भरत सिंह, प्रधान गोविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, सोबेंदर सिंह, अनिल सिंह व राजबीर रौछेला, निशा रौछेला, उर्मिला, सुमन, सोनम आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

मसूरी के 46 होटलों में तय सीमा से ज्यादा पानी खर्च, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा कार्रवाई!