उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के आराध्य कौल केदारी महाराज आज 27 अप्रैल को गांव सालरा मोरी से बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना होंगे.

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पैदल कौल महाराज से जुड़ेंगे, जिसकी संस्तुति प्रशासन ने दे दी है, यह देखते हुए कि मोरी क्षेत्र के लगभग 30 गांवों में कौल महाराज आस्था के देवता हैं और 12साल बाद महाराज बाबा केदार नाथ की यात्रा पर अपने सेकडो़ भक्तों व माली पुजारीयों के साथ मोरी के सालरा से उत्तरकाशी,टिहरी,रूद्रप्रयाग जनपद से होकर बाबा केदार नाथ के दर्शन कर यात्रा करेंगें।

कौल महाराज यात्रा के लिए गोपाल सिंह नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री कार्यालय से यात्रा के लिए संस्तुति मांगी थी, जिस पर सरकार ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को उनकी ओर से कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

मोरी के आराध्य कौल महाराज की पदयात्रा को लेकर पूरे मोरी क्षेत्र में खुशी का माहौल है और यात्रा में सैकड़ों लोगों के शामिल होने की खबर है.

बता दें कि कौल महाराज के बजीर अतर सिहं,गोपाल सिहं,करतार सिहं ने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए महाराज की मंगल यात्रा की कामना की.