ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में 4 और 5 मई को प्रस्तावित यूथ 20 कार्यक्रम की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. मेहमानों के सुगम आवागमन के रास्ते से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। एक बार फिर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
दरअसल, रविवार को प्रशासन, ऋषिकेश नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने एम्स के आसपास दर्जनों बैग और अन्य अस्थायी अतिक्रमण हटा दिए। पूरी कार्रवाई के दौरान ठेला संचालकों ने विरोध करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण ऐसा नहीं कर सके. टीम ने अस्थायी खोखा रखकर अतिक्रमण का प्रयास करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि देहरादून की डीएम सोनिका सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. देहरादून रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। इस कार्रवाई के तहत मनसा देवी रेलवे फाटक से आईडीपीएल रोड से हरिद्वार बायपास रोड तक अतिक्रमण हटाया गया है।
चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि एम्स ऋषिकेश के आसपास फंसे रेहड़ी-पटरी वालों और फेरीवालों को भी हटा दिया गया है। यूथ 20 के तहत एम्स पहुंचने वाले मेहमानों का यही रूट है। ऐसे में सड़क व जगह के किनारे से अतिक्रमण खाली कराया जाता है। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार अमृता शर्मा मौजूद रहीं।
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन उत्तराखंड में होना है। जिसके तहत 5 मई को एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 यानी वाई20 की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए अब तक सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस बैठक में देश-विदेश के कई युवा हिस्सा लेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.


Recent Comments