टिहरी : जिले के लंबगांव-टिहरी चंबा मोटर मार्ग पर पावर हाउस के पास बाैंसाडी गांव में कल गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वृद्धा की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
गौरतलब है कि बाैंसाडी गांव की बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी पत्नी स्व.धनपाल सिंह रावत खेत में काम कर घर लौट रही थी तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. पास में काम कर रही महिलाओं की आवाज सुनकर गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले में महिला के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए सीएचसी चाैंड लंबगांव में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए टिहरी रेफर कर दिया।
महिला की हालत ठीक नहीं होने पर उसे वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। जहां महिला की तबीयत और बिगड़ने पर महिला को जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथ ही महिला की मौत के बाद गांव के लोगों में दहशत फैल गई है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता व मुखिया प्रतिनिधि सुमेर सिंह रावत ने कहा कि अगर जल्द ही वन विभाग गुलदार को नहीं पकड़ता है तो ग्रामीण विरोध करने पर विवश होंगे. साथ ही मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.


Recent Comments