हरिद्वार : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में शनिवार को अदालत में अभियोजक का बयान दर्ज किया गया. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा कोर्ट पहुंचे और दायर केस की पैरवी करने के लिए राजेश रस्तोगी को वकील नियुक्त किया. शिकायतकर्ता आरएसएस का कार्यकर्ता है।

राहुल गांधी पर आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गई टिप्पणी के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। सीजीएम कोर्ट में शनिवार को अभियोजक कमल भदौरिया के बयान दर्ज किए गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा राहुल गांधी की ओर से सीजीएम कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अधिवक्ता राजेश रस्तोगी को मामले में पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया । कोर्ट में राजेश रस्तोगी ने राहुल गांधी का पक्ष रखा। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 20 मई तय की है.

इस अवसर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में राजेश रस्तौगी एडवोकेट ने कहा कि आज उक्त मामले में वादी ने अपना बयान दर्ज कराया है , अब 20 मई 2023 को वादी अपने गवाहों के बयान दर्ज करवाएगा , इस अवसर पर सरदार रविन्द्र सिंह अरोड़ा वरिष्ठ एडवोकेट ,मनोहर भट्ट एडवोकेट , गोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट के अलावा पार्टी की ओर से प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत , जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी , हरिद्वार महानगर एससीएसटी कांग्रेस के अध्यक्ष विपिन पेवल , प्रदेश सचिव शरद शर्मा , मनोज महन्त , कांग्रेस नेता पुष्कर शर्मा , अरुण चौधरी , आकिल हसन , मुकेश सैनी , गुफरान अंसारी , मोहन सैनी , मोनिक धवन आदि उपस्थित थे ।’

कर्नाटक चुनाव के बाद धामी सरकार में बांटी जा सकती है जिम्मेदारियां, कैबिनेट विस्तार भी प्रस्तावित