ऋषिकेश : ऋषिकेश की सड़कों पर नंदी की सवारी करना युवा को महंगा पड़ा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऋषिकेश तपोवन की सड़कों पर एक रात का वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल एक युवक नंदी पर सवार होकर भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए सड़क पर दौड़ रहा है, इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर , फिर क्या हुआ, ये पूरा वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा, जिसके बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई, अब युवक लोगों से माफी मांग रहा है, इतना ही नहीं, युवक को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा.
बता दें कि उत्तराखंड देवभूमि में इन दिनों चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चल रही है, इस दौरान श्रद्धालुओं का अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा है, इसी बीच तपोवन क्षेत्र में एक युवक नंदी पर सवार होकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगा रहा है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, अब युवक आपत्ति जताने पर माफी मांग रहा है, बताया जा रहा है कि युवक एक राफ्टिंग कंपनी में ड्राइवर था, जहां से उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.


Recent Comments