यदि ये कार्य 11 मई 2023 तक पूरे नहीं होते तो सब नागरिक और व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

धरना-प्रदर्शन की तिथि 11 मई है और समय – 1.00 बजे से

मसूरी , पहाड़ न्यूज

आज मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और उप जिलाधिकारी को मसूरी की माल रोड़ के सम्बन्ध में पत्र लिखा है। पत्र में उन्होने मसूरी की माल रोड़ के सम्बन्ध में सब बाते लिखी है। मसूरी की अधिकांश रोड़ खस्ता हाल में हैं ख़ासकर मसूरी की माल रोड़ जहां पर जीर्णोद्धार का कार्य लंबे समय से प्रगति पर है।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल बोले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खोदी गयी सड़कों के कारण मसूरी की छवि धूमिल हो रही है। उसका गलत मैसेज पर्यटकों के जरिए देशभर में पहुंच रहा है।

मुख्य सचिव जी की बैठक में सभी विभागों द्वारा जैसे, लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड, पेयजल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान, उत्तराखंड विद्युत विभाग आदि द्वारा ये आश्वस्त किया गया था की समस्त कार्य, पर्यटक सीजन के प्रारंभ होने से पहले 20 अप्रैल 2023 तक कर दिये जायेंगे।

परंतु बहुत ही अफसोस की बात है की माल रोड के अधिकांश कार्य अधूरे हैं । इस लापरवाही से पूर्व से ही मसूरी के नागरिक, व्यापारी और पर्यटक परेशान है और मसूरी की छवि भी खराब हो रही है।

हमारी मांगे

  1. किताबघर बाजार में मलबे के ढेर तुरंत साफ़ हो।
  2. किताबघर बाजार में ट्रक दुर्घटना के दौरान माल रोड का एक भाग ढह गया है जिसका कार्य 14 दिन से अधिक होने के बावजूद शुरू नहीं हुआ है, ये तत्कालीन शुरू हो।
  3. किताबघर बाजार में कॉबिलिंग की सामाग्री जो कई हफ्तों से वहाँ पर रखी गयी है, उसे उठा कर किसी अन्य जगह जहां पर बाजार ना हो वहाँ ले जाई जाये।
  4. पद्मिनी निवास होटल से हॉवर्ड होटल तक के जगह जगह मलबे के ढेर को तुरंत साफ़ किया जाये।

यदि ये कार्य 11 मई 2023 तक पूरे नहीं होते तो ऐसी स्तिथि में समस्त नागरिक और व्यापारी निम्न कार्यक्रम अनुसार विरोध प्रदर्शन करेंगे:

धरना-प्रदर्शन
स्थान – किताबघर, मसूरी
तिथि – 11.05.2023
समय – 1.00 बजे से

इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ,जगजीत कुक्रेजा,नागेन्द्र उनियाल ,अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

गंगोत्री धाम में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत जैसा नजारा